Monday, June 16, 2008

मैंने बचपन देखा

मैंने आज बचपन देखा
अपनी गली में
जो एक हाथ में चोकलेट
और दूसरे में गेंद लिए
दौड़ रहा है इधर-उधर
नंगे पांव
उसे रोकना चाहती है उसकी मां
दौड़ने से
ताकि उसे चोट न आए
मन को सुकून मिला
मां की ममता और बचपन देखकर
अगली सुबह मैंने फिर देखा बचपन
कूड़े के ढेर पर
जिसके एक हाथ में है छड़ी
और दूसरे में बोरी
जो नंगे पांव
कचरे से बींद रही है
अपनी रोटी का सामान
जिसके साथ है उसकी मां
जो उसे बताती है
क्या उठाओ
मन उदास हुआ
मां की ममता और बचपन देखकर

3 comments:

मोहन वशिष्‍ठ said...

वाह विजय मजा आ गया मां की ममता का जो वृतांत पेश किया है काबिलेतारिफ है बधाई हो तुमको

विजय, विजय परचम फहरा दो
तुम भी हो कुछ दुनिया को दिखा दो
मानना होगा तुम्‍हारी लेखनी का दम
मानेंगे सभी नहीं हो तुम किसी से कम

बधाई

महेन said...

यह उदासी न हो तो यह कविता भी न हो… यह तो लेखक के विचारों के व्यंजन हैं। कविता सुंदर है।
शुभम्।

Alpana Verma said...

sach mein man udaas hota hai aise drishya dekh kar-
kavita achchee likhi hai.